धर्म की आड़ मै लडकी का मुद्दा गरमाया

0

पीलीबंगा में सिख मुस्लिम उन्माद भड़काने की गहरी साजिश
सिख जत्थेबंदियों ने जिला प्रशासन को कराया अवगत
हनुमानगढ़–पिछले दिनों जिले के डबली राठान गांव से तीन मुस्लिम लड़कों ने एक नाबालिग सिख लड़की को अगवा कर लिया। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।और दोषियों को पकड़ने व लड़की की बरामदगी के लिए लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। तभी कुछ फिरकापरस्त संगठनों ने इसे लेकर पूरे मुस्लिम समुदाय को दोषी बताना शुरू कर दिया व बदला लेने के लिए सिख समुदाय के लोगों को उकसाने लगे। संगतों के आक्रोश के आगे पुलिस ने भी मुस्तैदी बरती और 16 घण्टे में लड़की को अजमेर से बरामद कर लिया। इस बरामदगी में भी अजमेर के एक मुसलमान आटो चालक का बहुत योगदान रहा।जिसे बकायदा अजमेर पुलिस ने सम्मानित किया।लोगों की मांगों के अनुरूप पुलिस ने दोषियों पर पोक्सो एक्ट व अन्य सभी जरूरी धाराएं लगाकर दोषियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया।
पर कुछ फिरकापरस्त लोग इसे धार्मिक रंगत देकर इसे सिख मुस्लिम विवाद बनाकर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते थे इसी के तहत उन्होंने मुस्लिम समाज के एक सम्मानित बजुर्ग के नाम पर बने गेट के ऊपर भगवा रंग पोत दिया और दस सिख गुरु साहिबानों की तस्वीर लगाकर बैनर लगा दिया। अब इन तस्वीरों पर कबूतर और कौवे बैठने से बीठ करने से जहां लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है वही सिख और मुस्लिम समुदाय में भी कड़वाहट पैदा करने की साज़िश रची जा रही है
आज सिख एडवाइजरी कमेटी की कन्वीनर तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा, बीबी हरमीत कौर मुख्य सेवादार गुरद्वारा मेहताबगढ़ साहिब, बाबू सिंह मोरजंड, शिवचरण सिंह बुगलियावाली प्रधान एक नूर खालसा फौज और निर्मल सिंह खरलियाँ ने हनुमानगढ़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रतिभा देवथिया, एस डी एम डॉक्टर अवि गर्ग,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम, डी एस पी रमेश माचरा व एस एच ओ लखबीर सिंह से मुलाकात की और सारे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर इलाके की अमन शांति भंग नही होने देंगे।जो सभी धर्मों का आपसी सौहार्द बना हुआ है उसे बिगाड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन कारवाई करे नही तो सिख संगत अपने स्तर पर इलाके की अमन शांति कायम करेगी। सिख जत्थेबंदियों ने शरारती तत्वों से सवाल किया कि अगर एक सिख लड़की को अगवा करने पर पूरा मुस्लिम समुदाय दोषी है फिर बिलकिस बानो से बलात्कार करने पर क्या पूरा हिन्दू समुदाय दोषी है नही दोषी सिर्फ दोषी है वो सिख,मुस्लिम,हिन्दू और ईसाई कोई भी धर्म से हो सकता है और होते भी रहे है पर इसकी आड़ में इलाके को आग की लपटों में जला देना कहां की बुद्धिमता है।सिख जत्थेबंदियों ने प्रशासन से आह्वान किया कि जल्दी ही इस पर फैसला लेकर दोषियों पर कारवाई पर सारे घटनाक्रम पर पटाक्षेप करे—-तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा 9414089123

की क्लम से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *