इंसाफ का तराजू और लोकतंत्र का तकाजा

0

Frankfurt Airport ( फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट) के पास एक “गाँव” जिसका नाम tribor था,,
वहां की रहने वाली एक बूढ़ी औरत ने Frankfurt international airport के ख़िलाफ़ अदालत में केस दायर कर दिया______,,

जिसकी वजह उस बूढ़ी औरत ने कुछ यूँ बयान की…
रात के वक़्त जहाज़ों का शोर ईतना ज़्यादा होता हैं कि मैं रात को सो नहीं सकती,
जिसकी वजह से अकसर मेरी तबियत ख़राब रहती हैं,,

अदालत में जज ने उस बूढ़ी औरत की पूरी बात सुनने के बाद औरत से पूछा अब आप क्या चाहती हैं ??

इस शोर के एवज़ में आप एयरपोर्ट से कुछ “मुआवज़ा” हासिल करना चाहती है या एयरपोर्ट से दूर कोई “घर” हासिल करना चाहती हैं??

औरत ने जवाब में कुछ यूँ कहा___________…
मैं यहाँ अपने ज़ाती घर में रहती हूँ,,
और बहुत टाइम से यहाँ ज़िन्दगी गुज़ार रही हूँ,,
चूँकि अब मेरी तबियत इस क़दर शोर बर्दाश्त नहीं कर सकती,,
इसलिये इस मसले का कोई और माक़ूल हल तलाश किया जाये_
और साथ यह बताया ना तो मुझे कोई पैसे की ज़रूरत हैं और ना ही मैं अपना गाँव छोड़ कर कहीं और जाना चाहती हूँ,,

इस बात से उस वक़्त की मौजूदा सरकार भी बहुत परेशान हुई कि अब इस मसले का क्या हल हो सकता हैं,,
ना तो औरत यहाँ से जाना चाहती हैं और ना इतने बड़े एयरपोर्ट को कहीं और ले जाया जा सकता है,,

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने औरत को केस वापस ले लेने के लिये बेशुमार फ़रमाइशें पेश की,, एयरपोर्ट से दूर आलीशान घर और साथ ही एक बड़ी रक़म की भी फ़रमाईश पेश की,,
लेकिन वो बूढ़ी औरत अपने फ़ैसले से पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार न थी,,

आख़िरकार थक कर जज ने कहा अगर हम आपकी नींद के टाईम को मैनेज कर लें, मतलब रात का एक certain period जब आप सो रही हो तब airport पर कोई flight नहीं उतरेगी,,

क्या आपको यह फ़ैसला मंज़ूर हैं यह सुन कर वो औरत मुतमईन हो गयी________,,

…और तब से लेकर आज तक Frankfurt international airport पर रात 12 से सुबह 5 बजे तक कोई flight नहीं उतरती_

* यह हैं वो इज़्ज़त वो मक़ाम वो इंसाफ़ जो जर्मनी अपने नागरिकों को Tax payer लोगों को देता हैं,,
यहाँ हर इंसान के हुक़ूक बराबर हैं और हर एक के लिये इंसाफ़ का मेयार यकसाँ हैं________ !!

इसे कहते है नागरिक अधिकार एवं नागरिक सम्मान ! ऐसा होता है न्याय !
हमारे यहां जिनको बोलना ठीक से नहीं आता वे प्रवचन देते हैं। जिसकी लाठी उसकी भैंस से अधिक आज़ भी हम सोच नहीं सकते !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *